नूरपुर में पीठासीन व मतदान अधिकारियों के लिए 25 अप्रैल को होगी पहली चुनावी रिहर्सल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मतदान प्रक्रिया के लिए तैनात सेक्टर ऑफिसर,नोडल ऑफिसर सहित पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए 25 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज में पहली चुनावी रिहर्सल आयोजित की जाएगी। जबकि 22 मई को दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस रिहर्सल में 626 पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार रिहर्सल के लिए एक ही समूह बनाने के बजाए छः अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं जिन्हें मतदान प्रक्रिया बारे पीपीटी के माध्यम से विस्तृत ट्रेनिंग देने सहित अन्य बारीकियां समझाई जाएंगी।

इसके अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट बारे टिप्स देने के साथ मतदान के दौरान सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं को शीघ्र हल करने बारे भी जानकारी दी जाएगी उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के सम्पूर्ण संचालन के लिए तैनात सभी सेक्टर ऑफिसर को भी 24 अप्रैल को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें मतदान प्रक्रिया के दौरान उनकी विभिन्न जिम्मेदारियों बारे अवगत करवाने सहित ईवीएम व वीवीपैट के संचालन बारे भी टिप्स दिए जाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...