कांगड़ा सेवियर ग्रुप ने लगाया रक्तदान शिविर, 30 ने किया खूनदान

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

कांगड़ा सेवियर ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, मनीष रिहालिया, पवन गुप्ता तथा परविंदर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण रक्त की कमी को पूरा करने के लिए कांगड़ा सेवियर टांडा मेडिकल कॉलेज लगातार रक्तदान कर रहे हैं और इसके साथ साथ जरूरत पड़ने पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में
कांगड़ा सेवियर ग्रुप द्वारा चौथी बार महामारी के दौरान रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें कि करीब 30 लोगों ने रक्तदान किया।

इसी दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज में कैंटीन चला रहे रोहित दीवान तथा संजीव पटियाल द्वारा निशुल्क पानी तथा रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया। रक्तदान शिविर में रविंद्र बाबा, राम सिंह, शेखर, अर्जुन, हरभजन, श्याम वर्मा, विशाखा, रविंद्र, सौरभ, रमेश चंद, प्रशांत व निखिल आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर मे डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ डॉक्टर विकास, अनुराग, बेबी पंकज, अशीष, प्रवीण, अशोक शर्मा, प्रीतम सिंह व राजीव दुग्गल आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया तथा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए रक्तदान की प्रक्रिया को पूरा किया।