कांगड़ा की दीक्षा शर्मा साइकोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट

Kangra's Diksha Sharma Gold Medalist in Psychology

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा की बेटी दीक्षा शर्मा ने साइकोलॉजी में गोल्ड मेडल हासिल कर नए आयाम स्थापित किए हैं। दिल्ली में इग्नू के मुख्य दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सामाजिक विज्ञान के सभी विषयों में टॉप करने पर दीक्षा शर्मा को प्रोफेसर जी राम रेड्डी गोल्ड मेडल अवॉर्ड से अलंकृत किया। एक अन्य समारोह (Celebration) में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साइकोलॉजी में गोल्ड मेडल अवॉर्ड से दीक्षा शर्मा को सम्मानित किया।

 

कांगड़ा के शास्त्री यशपाल शर्मा के घर में जन्मी दीक्षा की नर्सरी से जमा दो तक की प्रारंभिक शिक्षा जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में हुई। जिसके बाद उसने डीएवी से बीएससी व एचपीयू से एमएससी की डिग्री उत्तीर्ण कर धर्मशाला कॉलेज (Dharamshala College) से बीएड किया।

यह भी पढ़ेंः डिपुओं में मिलने वाला सरसों तेल फिर हुआ महंगा 

इसके बाद जीएवी पब्लिक स्कूल के ऑफिस सुपरिटेंडेंट मदन गोपाल अवस्थी के बेटे मृदुल अवस्थी जो पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में इंजीनियर पद पर शिमला में तैनात हैं से शादी करने के पश्चात दीक्षा ने साइकोलॉजी में एडमिशन ली और पुराने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सायकोलॉजी के साथ-साथ समाजिक विज्ञान (social science) में गोल्ड मेडल हासिल कर कांगड़ा को गोरवान्वित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।