करोना योद्धाओं को किया सम्मानित

संदीप शर्मा/नीरजा सूद। पालमपुर

शिवसेना के इतिहास में पहली बार हिमाचल का नेतृत्व युवा महिला कर रही हैं। पालमपुर की लक्ष्मी मेहता को शिवसेना की युवा कमान सौंपी गयी है। लक्ष्मी मेहता पालमपुर से संबध रखती हैं और शिवसेना में बतौर प्रदेश की पहली युवा महिला चुनकर आगे आईं हैं। समाज सेवा का कार्य करने की गरज से उन्होंने सबसे पहले करोना योद्धाओं को सम्मानित किए जाने का कार्य शुरू किया है।

इस कड़ी में पालमपुर पुलिस प्रशासन और पालमपुर नगर परिषद कर्मचारी शामिल रहे। इसके अलावा शिवसेना ने पालमपुर के सफाई कर्मचारियों को भी मान सम्मान दिया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी मेहता ने ‘हिमाचल दस्तक’ से बातचीत करते कहा कि शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने योग्यता देखते उन्हें इस पद पर आसीन करवाया है। उन्होंने सहयोग के लिए रमेश कालिया का नाम भी विशेष तौर पर लेते कहा कि  उनका प्रयत्न रहेगा कि प्रदेश में शिवसेना मजबूती से उभरे। उन्होंने कहा की शुरुआती तौर पर उनका लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को संगठन से
जोड़ना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के युवाओं को नशे की दलदल से निकालने की दिशा में भी शिवसेना प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है हिमाचल में सर्वप्रथम शिवसेना का गठन पालमपुर के ही डॉक्टर गुलशन कुमार  के नेतृत्व में ही हुआ था और वह कई वर्षों तक शिवसेना का संचालन करते रहे।