करवाचौथः हिमाचल में कब होंगे चांद के दीदार, जानें टाइमिंग

Karva Chauth: When will the moon be visible in Himachal, know the timing
इस मुहूर्त में सुहागिने अपने सुहाग के लिए पूजा अर्चना कर सकती हैं

कांगड़ाः करवाचौथ का त्यौहार आज काफी हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। पति की लंबी आयु के लिए विवाहित स्त्रियां निराहार रहकर इस व्रत को करती है। करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। ज्वाली के ज्योतिषी पंडित विपिन शर्मा ने बताया कि इस साल यह व्रत आज 13 अक्टूबर को है।

इस समय दिखेगा कांगड़ा में चांद….

कांगड़ा शहर सहित हमीरपुर, बिलासपुर, बनिखेत, नाहन व नूरपुर में चांद का दीदार 8:06 मिनट पर हो जाएगा। चंबा, पालमपुर, बैजनाथ, सरकाघाट, सुंदरनगर में चांद 8ः05 पर हो जाएंगे। शिमला में रात 8:03 मिनट व धर्मशाला में आठ बजकर 21 मिनट पर चांद दिखेगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त..

शुभ मुहूर्त शाम छह बजकर एक मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 15 मिनट तक है। जबकि अमृतकाल मुहूर्त शाम 4 बजकर 08 मिनट से शाम 5 बजकर 50 मिनट तक तथा अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक है। इस मुहूर्त में सुहागिने अपने सुहाग के लिए पूजा अर्चना कर सकती हैं।

कांगड़ा ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।