खैरा की अपर्णा शर्मा एम्स पटना में देंगी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

सुलह विधानसभा के खैरा क्षेत्र की अपर्णा शर्मा का चयन एम्स पटना में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक अपर्णा शर्मा ने शुरूआती पढ़ाई अनुराधा पव्लिक स्कूल मरंडा से और सकैंडरी शिक्षा सरकारी स्कूल खैरा से की। बीएससी नर्सिंग की डीग्री उसने गुरू द्रोणाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग, योल कैंट धर्मशाला से प्रथम श्रेणी में पास की। अपर्णा ने विवेकानंदा हस्पताल, पालमपुर में भी एक नर्स के तौर पर उत्कृष्ट कार्य किया और हस्पताल द्वारा अनेकों बार उसके कार्य की सराहना की गई।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर विवाद, बीजेपी ने किया पलटवार, पढ़ें पूरी खबर

अपर्णा ने अपने पहले ही प्रयास में ही एम्स की नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास की । अपर्णा शर्मा के पिता पेशे से एक व्यवसायी हैं और माता एक शिक्षिका हैं। अर्पणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता. पिता व गुरूजनों को दिया है। अपर्णा की इस सफलता से गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गुरू द्रोणाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग योल कैंट, धर्मशाला ने अपर्णा शर्मा को खैरा पंचायत के आगामी कोरम में सम्मानित करने की निर्णय लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें