बनीखेत में भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Know India quiz competition organized in Banikhet
बनीखेत में भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
भारत विकास परिषद हिमाचल पश्चिम प्रांत द्वारा भारत विकास परिषद डलहौजी शाखा की आतिथ्य में उत्तर क्षेत्र-1 की क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को डलहौज़ी उपमंडल के तहत आते होटल नेचर वैली बनीखेत में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह संधू ने की।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनएचपीसी बनीखेत क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक आर.के. अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान डलहौज़ी के नवनिर्वाचित विधायक डीएस ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं कार्यक्रम में डलहौज़ी के अग्रणीय शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के चेयरमैन कैप्टन एनएस भंडारी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

यह खबर पढ़ें: चंबा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री को दी बधाई

इस प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद उत्तर-1 क्षेत्र के संगठनात्मक दृष्टि से बनाए गए 8 प्रांतों की प्रांत स्तरीय कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में पंजाब दक्षिण प्रांत की टीम ने प्रथम, पंजाब पश्चिम की टीम ने द्वितीय व चंडीगढ़ प्रांत की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में पंजाब दक्षिण प्रांत की टीम ने प्रथम, पंजाब पश्चिम प्रांत की टीम ने द्वितीय एवं पंजाब उत्तर टीम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें अब भारत विकास परिषद की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।