विक्रम बत्रा कॉलेज में वेबीनार, कोविड-19 पर प्रस्तुत किए शोध पत्र

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में आज दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कम वेबीनार शुभ आरंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर भाग लेने वाले देश व विदेश के प्रतिभागियों, मुख्यातिथि व वक्ताओं का स्वागत किया तथा कहा कि काेविड-19 के दौरान समाज को जोड़ने में समाज शास्त्र की बहुत भूमिका है। स्वस्थ समाज ही किसी भी राष्ट्र की उन्नती में सहायक होता है, परंतु आज कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व के समाज को प्रभावित किया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की यह सेमिनार कम वेबिनार इस कठिन समय से उभरने में अपना योग दान देगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि मेरे जुनू का नतीजा जरूर निकलेगा। इस स्याह समुंदर से एक नूर जरूर निकलेगा। उन्होंने इस सेमिनार कम वेबिनार की स्मारिका का विमोचन भी किया। आयोजन सचिव डॉ सुजीत सरोच ने सेमिनार का संचालन किया तथा सभी प्रतिभागियों व वक्ताओं का परिचय कर सेमिनार के उदेशय पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज शास्त्र की प्रासंगिता पर बोलते हुए कहा कि आज जब पुरा विश्व इस महामारी की चपेट में है, तो समाज शास्त्र ही समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की क्षमता रखता है।

प्रो. बीके नांगला ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज शास्त्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में समाज को इस स्थिति से उभारने के लिए एक जुट हो कर और अधिक शोध करने की आवश्यक्ता है। प्रो. सतीश शर्मा ने अपने वक्तव्य में इस आयोजन के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय पर चर्चा करना आवश्यक है। क्योंकि अभी तक इस समस्या का सही निदान संभव नहीं हुआ है। प्रो. ओपि मोंगा ने भी अपने वक्तव्य में समाज शास्त्र की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्हाेंने कहा कि समाज शास्त्र ही समाज के सभी वर्गों को आपस में जोड़ने व इस समस्या से निदान दिलाने में सक्षम है। प्रो. मधु नांगला ने भी कोविड-19 महामारी के दौरान समाज शास्त्र की प्रसंगिता पर अपने विचार रखे। प्रो. अश्वनी पराशर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यावाद व्यक्त किया तथा कामना की की सारा विश्व जल्द ही इस महामारी से निजाद पा लेगा।

आज विदेशी प्रतिभागियों में निखिल सरोच स्पेन से, इवन बोगाटत्रे रूस, असफ सारा भी इजराइल से ऑनलाइन अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। भारतीय शोध पत्र प्रस्तुत करने वालों में प्रो. पुनम शर्मा, प्रो. तरसेम, प्रो. नरेश , डॉ. रीता देवी, डॉ राकेश पुष्प, डॉ, संजीव शर्मा, डॉ. विवेक चंदेल, डॉ. अश्वनी पराशर, डॉ. अशोक कुमार व डॉ. अनिल कुमार रहे। बत्रा कॉलेज पालमपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कम वेबिनार का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जा रहा है।