कोरोना महामारी ने खोली अस्पतालों की व्यवस्था की पोल: बाली

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

शिमला के कोविड केयर अस्पताल में महिला की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। जीएस बाली ने कहा कि महिला की आत्महत्या ये दर्शाती है कि राज्य में अस्पताल महामारी के समय में सबसे खराब स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में मौजूदा स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, लेकिन सरकार केवल आत्म प्रशंसा में व्यस्त है।

  • महिला की आत्महत्या मामले पर पूर्व मंत्री ने सरकार पर
    साधा निशाना

  • आत्म प्रशंसा में व्यस्त रहने के लगाए आरोप

अस्पतालों और कोविड के देखभाल केंद्रों की दयनीय स्थिति सबके सामने है, लेकिन सरकार फिर भी इसमें कोई सुधार नही कर रही । पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। यहां तक कि जो लोग सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे है, वे कानून तोड़ रहे हैं, गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रहे हैं और इससे जनता के बीच महामारी फैलने की संभावना पैदा कर रहे हैं।