नंदेहड़ में जल्द बनेगा श्मशानघाट : कुलभाष चौधरी

जिला परिषद सदस्य बोले, 15वें वित्तायोग के तहत बजट जारी

 उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्राम पंचायत नंदेहड़ में शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के वार्ड खोली के सदस्य कुलभाष चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर कुलभाष चौधरी ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका का प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिल रहा है।

  • प्रदेश सरकार की योजनाओं पर भी बांटा ज्ञान

उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के बजट की सराहना बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है और प्रदेश के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों को पंचायती राज प्रणाली व अन्य योजनाओं के प्रति लोगों में जानकारी भी बांंटी। इस अवसर पर पालमपुर जिला परिसद सदस्य श्रेष्ठा ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित किया और प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलों, गुरु नानक महिला मंडल, नवचेतना महिला मंडल, चिन्मय महिला मंडल, कृष्णा महिला मंडल, जागृति महिला मंडल, अपर नंदेहर महिला मंडल भी शामिल हुए। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष बबीता, जिला परिषद सदस्य करतार सिंह, धुरकड़ी पंचायत के प्रधान अनिल दामीर, जमानाबाद पंचायत के प्रधान कुलदीप, सोहड़ा की प्रधान किरण बाला, उपप्रधान बंटी पूर्व जिला परिषद सदस्य पवना चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौधरी, ग्राम पंचायत नंदेहड़ के प्रधान कमलेश, उपप्रधान कपूर आदि मौजूद रहे।

  • अंतिम संस्कार करने में झेलनी पड़ी है समस्या

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 15वें वित्तायोग के तहत जिला परिषद के बजट पारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नंदेहड़ गांव में जल्द ही श्मशानघाट का निर्माण करवाया जाएगा। आपको बता दें कि आजादी के बाद आज तक यहां पर श्मशानघाट का निर्माण नहीं करवाया जा सका था। इससेे लोगों को मृतकों के दाह संस्कार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।