पार्वती घाटी में नशा माफिया पर पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, पौने छह किलो चरस बरामद

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

पार्वती घाटी में नशा माफिया पर पुलिस ने दबिश देकर 5 किलो 719 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस की छह टीमों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर 2.86 लाख भांग के पौधों के साथ 110 किलोग्राम भांग का बीज भी बरामद किया है।

इसमें पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी पार्वती घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भांग की मलाई का काम कर रहे थे। गौर रहे कि आपदा के चलते इस बार पुलिस ने देरी से चरस माफिया के ठिकानों पर दबिश दी।

आधी रात पुलिस की दबिश से भांग मलाई करने वालों में हड़कंप मच गया। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस के निशाने पर अभी और भांग मलाई के ठिकाने हैं। उन्होंने कहा कि पार्वती घाटी के राजक थाच, ग्राहण, चोहज, गोहर, ब्रह्मागंगा की पहाड़ियों में पौने छह किलो चरस, 2.86 लाख भांग के पौधे नष्ट किए हैं। माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें