बक्सर में डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जा रही ट्रेन के 6 डिब्बे बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए और एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने 4 पैसेंजरों के मौत की पुष्टि की है। कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहत-बचाव अभियान जारी

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर हुई। रेलवे की तरफ से इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच चुका है। हादसे की जो तस्वीरें आ रही हैं वह काफी डरावनी है।

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

रेलने ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे ने अलग-अलग इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। उत्तर रेलवे के CPRO ने बताया, ‘आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 09।35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।

पीएम मोदी ने रेल हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर दुख जताया है। पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

बिहार रेल हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच

रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश गुरुवार को दिए गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें