लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों पर जीत का परचम लहराएगी बीजेपी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि देश के पांच राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल वज चुका है। शीर्ष पार्टी हाईकमान ने हमारी पार्टी की वफादारी को देखते हुए एक बार फिर राजस्थान में पार्टी की तरफ से ड्यूटी लगाकर पार्टी की जीत को सुनिचित करने के लिए अवसर प्रदान किया है। पहले भी मैने पार्टी चुनाव में भाग लिया है। हम पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हैं कि उन्होंने हमें इस काबिल समझा है।

उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में परिवर्तन की लहर मोदी के हक में है। कांग्रेस सरकार से लोगो का मोह भंग हो गया है। इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव होंगे। जिसमें चुनाव मोदी जी की लीडरशीप में चुनाव होंगे। आज देश में मोदी का कोई भी विकल्प नहीं है। देश की जनता इस बार फिर से मोदी के नाम पर वोट डालने का मन बना चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश के सभी बूथों पर संगठन ने अपना काम पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः पर्यटन कर्मियों को न वेतन-वर्दी न बूट, कांग्रेस ने मचा रखी है लूट

नूरपुर विधान सभा क्षेत्र की काफ़ी समस्या को जन हित में देखते हुए सरकार के सामने रखने हेतु अब प्रयास किया जायेगा। जैसे सदवा में बीजेपी सरकार में खोली गई तहसील में आज स्टाफ की भारी कमी है। बीजेपी सरकार में यह तहसील जयराम सरकार ने खोली थी। लेकिन कांग्रेस सरकार आज तक स्टाफ नहीं दे सकी।

इस मामले में वह सरकार से बकालत करेगें। सिविल अस्पताल नूरपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन जो काफी समय से बंद पड़ी है। जिसकी रोगी कल्याण समिति बैठक में चर्चा हुई है इस पर तुरन्त कदम जन हित में उठाया जायेगा। बहुचर्चित नूरपुर मिनी सचिवालय में काफी समय से लोगों के लिए बनाई गई लिफ्ट आज तक खराब पड़ी है। इसके लिए डी सी कांगड़ा से बातचीत की जाएगी। मौके पर बीजेपी संगठन के काफी लोग मोजूद थे।

संवाददातः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें