पर्यटन कर्मियों को न वेतन-वर्दी न बूट, कांग्रेस ने मचा रखी है लूट

पर्यटन राज्य के पर्यटन कारोबार को ही चौपट कर देगी कांग्रेस: विश्व चक्षु 

कर्मियों को वेतन-वर्दी न मिलने पर होगा कड़ा विरोध

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
प्रदेश भाजपा सह-मीडिया प्रभारी एवं पूर्व सीएम मीडिया कोर्डिनेटर विश्च चक्षु ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर्मियों को पिछले दो-तीन माह से न वेतन-वर्दी, न ही बूट मिल पाए हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने हर तरफ लूट मचाकर रखी हुई है। ऐसे में कैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाएंगे? भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी विश्व चक्षु ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस तरह की कार्यप्रणाली से पर्यटन राज्य के पर्यटन कारोबार को ही कांग्रेस पूरी तरह से चौपट कर देगी। चक्षु ने कहा कि कर्मियों को वेतन-वर्दी न मिलने पर कड़ा विरोध झेलना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि किसी भी संस्थान की रीड की हड्डी वहां के कर्मचारी होते हैं। पयर्टन राज्य में पर्यटन का जिम्मा संभालने वाले प्रदेश पर्यटन निगम कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन न मिलना शर्मनाक है, आखिर प्रदेश की मेज़बानी का जिम्मा संभालने वाले कर्मी इस मंहगाई के दौर में कैसे अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाएंगे? क्या व्यवस्था परिवर्तन का राग-अलापने वालों ने कर्मचारियों को उनके मेहतन का हक देना भी बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: आपदा से निपटने के लिए आरके कला मंच में छात्रों को किया जागरूक

विश्व चक्षु ने कहा कि पर्यटन निगम के होटलों, रेस्तरां व अन्य क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मियों को भी वर्दी-बूट तक नहीं दिए गए हैं। ऐसे में कैसे हिमाचल के पर्यटन कारोबार को बढ़ाने, अपने संसाधनों को विकसित किए जाने और कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के झूठे आश्वासनों से फंसाने का काम किया जा रहा है। जिस तरह से झूठ के 10 पुलिंदें गांरटियां, जिनकी गांरटी लेने को न ही मुख्यमंत्री, न मंत्री न उनके केंद्रीय नेतृत्व कहीं नज़र आ रहा है। भाजपा सह-मीडिया प्रभारी ने कहा कि किसी भी सूरत में कर्मियों का शोषण व पर्यटन की शाख पर दाग बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सरकार इसमें जल्द ही उचित कदम उठाए, नहीं तो भाजपा सड़क में उतरेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट  धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें,