हिमाचल में फिर डराने लगाना कोरोना वायरस, IGMC में दो मरीजों की मौत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना से आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की मौत हो गई। आईजीएमसी के एमएस राहुल राव ने कोरोना से हुई मौतों की पुष्टि की है। बुधवार सुबह जहां 68 वर्षीय नर सिंह को कोविड-19 के चलते अपनी जान गवानी पड़ी है, तो दोपहर बाद करसोग के देव बहादुर 69 वर्षीय की भी कोरोना के चलते मौत हो गई।

देव बहादुर करसोग के थाच का रहने वाले थे। वो 7 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। जबकि नर सिंह आनी के कमांद का रहने वाला था जो 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। 10 अक्टूबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका उपचार अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था।

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर: गैंगरेप के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर महिला को उतारा था मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

बुधवार सुबह करीब सवा दो बजे नर सिंह ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है। कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत होने से एक बार फिर हडक़ंप मच गया है। बता दें कि प्रदेश में प्रदेश में अब तक कुल 5191907 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, अभी तक कोरोना से 4214 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें