लखविंद्र राणा ने नालागढ़ में नुक्कड़ सभाएं कर किया चुनाव प्रचार

Lakhwinder Rana campaigned by holding street meetings in Nalagarh
लखविंद्र राणा ने नालागढ़ में नुक्कड़ सभाएं कर किया चुनाव प्रचार

नालागढ़ः विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी लखविंद्र राणा ने रविवार को दभोटा, बसोट व माजरा में नुक्कड़ सभाएं कर चुनाव प्रचार किया। सभाओं में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और भाजपा की नीतियों को जाना। लखविंद्र राणा ने कहा कि इस बार नालागढ़ में कमल खिलना तय है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में विकास की कमी नहीं छोड़ी और उनका प्रदेश के लिए प्यार है जो बार-बार हिमाचल में आकर बड़ी-बड़ी सौग़ात दे रहे है। राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बिताया समय आज भी याद है और प्रधानमंत्री ने भी उस समय की यादें ताज़ा कर दी है।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन अधिकारी निधि पटेल ने वितरित कीं मतदाता सूचना पर्चियां

राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ अच्छी जान पहचान का आने वाले समय में भरपूर फायदा मिलेगा और विकास की रफ्तार तेज की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का बीते दिनों सोलन प्रवास नालागढ़ से भाजपा के प्रत्याशी लखविंद्र राणा के लिए यादगार लम्हा बन गया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में न केवल भाजपा प्रत्याशी लखविंद्र राणा का जिक्र किया बल्कि राणा के साथ हिमाचल प्रभारी रहते हुए बिताए पलों को भी याद किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साथियों यहां के रास्ते, यहां की दुकानें, यहां के लोग हर कोई जब मैं यहां आया तो सारी पुरानी बातें याद आना बहुत स्वाभाविक था, हमारे लखविंद्र राणा यहां बैठे है, हम दोनों बहुत ट्रेवेलिंग करते थे। पहले, एक साथ बहुत दौरा होता था, लखविंद्र हमेशा मेरे साथ रहा करते थे।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।