राजधानी में लैंड स्लाइडिंग, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कोई जानी नुकसान नहीं

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

राजधानी शिमला के उपनगर देवनगर में बारिश के चलते देर रात भूस्खलन हो गया। जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी 2 गाडियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक अन्य गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस भू-स्खलन में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का ख़तरा बना हुआ है। इस घटना में विकासनगर में रहने वाले अमित की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।

अमित ने बताया कि यह घटना रात के करीब 2:30 बजे की है। उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि उनकी गाड़ी भी इस भू-स्खलन के चपेट में आ सकती है, इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी को सड़क से हटाया। उन्होंने बताया कि इस भू-स्खलन में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया है, जिससे उन्हें करीब बीस हजार का नुकसान हुआ है, जबकि सड़क पर खड़ी दो गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।