हिमाचल में फिर हुआ लैंडस्लाइड राष्‍ट्रीय राजमार्ग- पांच बंद, टला बड़ा हादसा

किन्‍नौर के बाद अब रामपुर के ज्‍यूरी में बड़ा भूस्‍खलन हुआ है।

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। किन्‍नौर के बाद अब रामपुर के ज्‍यूरी में बड़ा भूस्‍खलन हुआ है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे रामपुर के जयूरी में भारी भूस्‍खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से ठप हो चुका है। जिस कारण जिला किन्नौर को जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस स्थान पर पिछले दो दिनों से बार बार पत्थर गिर रहे थे।

पहाड़ी से इतना अधिक मलबा व पत्थर गिरे हैं कि सड़क को बहाल करने में विभाग को भी पसीना बहाना पड़ रहा है, हालांकि इसके लिए मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। सड़क के बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें भी लगी हुई हैं। इस कारण वहां से फंसे हुए वाहन चालकों ने भूस्खलन के देखते हुए वहां से भाग का अपनी जान बचाई है। इसी दौरान प्रशासन भी अपनी पूरी ताकत के साथ सड़क को बहाल करने में जुटा हुआ है।