बारिश का कहर, समेला सुरंग में भरा पानी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मटौर-शिमला एनएच 88 पर समेला सुरंग में मलबा और पानी भरने के कारण आवाजाही बंद है। सडक़ पर मलबा आने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। तहसीलदार कांगड़ा विजय सांगा ने बताया कि भू-स्खलन के चलते मलबा सडक़ पर आ गया है जिसे हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। उन्होंने बताया समीरपुर-कांगड़ा लिंक रोड, पुराना कांगड़ा संपर्क मार्ग, राजल-नंदरूल-कांगड़ा संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग कांगड़ा की ओर से इन संपर्क मार्गों को खुलवाया जा रहा है।

एनएच 88 पर वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध

इसके अलावा पंचायत समीरपुर खास में एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां रह रहे 3 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। जिला में कई संपर्क मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हैं। समीरपुर-जमानाबाद मार्ग तीन से चार जगह मलबा गिरा है।