अंतिम रिहर्सल 15 जनवरी को

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनावों के सफल संचालन के लिए मंडी जिला में भी कर्मचारियों को चुनावों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मंडी जिला के सभी खंडों में तीन बार दिया जाएगा व पंचायती राज चुनावों को अंतिम रिहर्सल 15 जनवरी को होगी और इसी दिन पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना होंगी। इसी के चलते मंडी के विपाशा सदन में पंचायत चुनावों को लेकर पीठासीन व मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सदर निवेदिता नेगी व जिला पंचायत अधिकारी ने सभी अधिकारियों और पीठासीनों को मतदान प्रक्रिया को सक्रियता, निष्पक्षता व सफलतापूर्वक पूरा करने को लेकर निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अधिकारियों द्वारा संबंधित कर्मियों को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने, मतदान पेटी को व्यवस्थित रूप से खोलने व बंद करने आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। मंडी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में चुनावों के लिए पीठासीन अधिकारियों को 11 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी खंडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 तारीख को अंतिम व तीसरी रिहर्सल के बाद पोलिंग पार्टियां चुनाव करवाने के लिए रवाना हो जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला में 5 हजार के लगभग कर्मचारियों को पंचायती राज चुनाव 2021 को लेकर रिहर्सल करवाई जा रही है। बता दे कि पूरे प्रदेश में 17,19 व 21 जनवरी 2021 को पंचायती राज के चुनाव होना तय हुआ है। पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य का मतदान होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, बीडीसी व जिला परिषद सदस्य का परिणाम 22 जनवरी को घोषित किया जाएगा।