मंडी से सीएम जयराम ठाकुर ने 125 यूनिट ‘बिजली फ्री योजना’ का किया शुभारंभ

उमेश भारद्वाज। मंडी

 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान रविवार को प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है। जयराम ठाकुर ने मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान से प्रदेश के लोगों को सौगात देते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का शुभारंभ किया है।

मंडी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ, सदर विधायक अनिल शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जंवाल, हीरालाल, विनोद कुमार सहित वर्चुअल माध्यम से पौंटा साहिब से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अन्य जगहों से लाभार्थियों को जोड़ा गया है।

बता दें मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ करने के बाद अब प्रदेश के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर बिल नहीं आएगा। इससे प्रदेश के 15 लाख और मंडी जिला के पौने 2 लाख के करीब लोगों को लाभ मिला है। इसके बाद अब उपभोक्ताओं के 125 से कम यूनिट बिजली की खपत पर जीरो बिजली का बिल आएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।