नादौन के लवलेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
नादौन के पतन बाजार स्थित लवलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। जानकारी देते हुए आयोजक मंडल सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना तथा हवन यज्ञ के बाद भगवान को भोग लगाया गया।
इसके उपरांत करीब 11 बजे से भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। गौर हो कि गत कई वर्षों से मंदिर परिसर में शिवरात्रि के उपलक्ष पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नादौन शहर सहित आसपास के क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग यहां प्रसाद ग्रहण करने आते हैं।
मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है, यहां मंदिर में स्थित शिवलिंग की ऊंचाई करीब 5 फीट है और लोगों की आस्था है की शिवलिंग की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है। गहरी आस्था के कारण ही बेहद पौराणिक एवं ऐतिहासिक इस शिव मंदिर में लोग बड़ी संख्या में माथा टेकने आते है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें