छूट भैया नेताओं द्वारा विधायक का अपमान सहन नहीं : ओबीसी मोर्चा

हाईकमान ने 15 दिन में नहीं किया निपटारा, तो नही करेंगे पार्टी के काम

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में भाजपा के मंडलों में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा ओबीसी मोर्चा ने ज्वालामुखी में पत्रकार वार्ता कर चेताया है कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी समस्या का हल नही हुआ, तो पार्टी का कोई कार्य नहीं करेंगे। ओबीसी मोर्चा प्रकोष्ठ विजय चौधरी ने कहा कि कुछ छूट भैया नेताओं द्वारा विधायक धवाला का बार-बार अपमान हो रहा है, उनके पुतले तक जलाए गए, अब यह सहन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कुछ समय से छूट भैया नेताओं द्वारा ओबीसी, एससी, युवा मोर्चा के अलग-अलग मंडल बना दिए गए हैं, जो कि सही नहीं है।

इससे पार्टी ताे कमजोर हो रही है और इसका खमियाजा आने वाले पंचायत निकाय चुनावों व आम विस चुनावों में देखने को मिलेगा। ये जो अलग-अलग मोर्चे बनाए गए हैं, यह बैठकें करके अपना ही प्रचार कर रहे हैं। पार्टी या केंद्र की नीतियों का व्यख्यान नहीं कर रहे। उन्होंने चेताया कि अगर ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ताओं को ताेड़ा-मरोड़ा गया, तो ज्वालामुखी, जिला व प्रदेश के लिए परिणाम भयावह होंगे।

उन्होंने बताया कि विधायक रमेश धवाला का साथ देकर ओबीसी श्रेणी ने उनको जिताया है और इतिहास गवाह है कि जब जब ओबीसी श्रेणी ने साथ दिया है, तब-तब राजनीतिक बदलाब हुआ है। उन्होंने बताया कि पार्टी में समानांतर मोर्चों को लेकर कई बार हाई कमान को बताया गया, पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।

अगर इस बार अगर विवाद नहीं सुलझा, तो समुहिक इस्तीफे देने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा और पार्टी का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। इसलिए जल्द विवाद को सुलझाना ही बुद्धिमता है। इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ ज्वालामुखी विजय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमान्डेंट हरि सिंह चौधरी, पूर्व मंडल महा मंत्री बिमल चौधरी, प्रधान दरंग पुंगली देवी, हेमराज सूबेदार, तरुण चौधरी, बलबंत चौधरी व संजीव चौधरी आदि उपस्तिथ रहे।