स्वर्ण समाज विरोधी नीतियां बनाने वाले नेताओं का किया जाएगा बहिष्कार

देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा ने ज्वालामुखी में भरी हुंकार

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा की एक बैठक ज्वालामुखी के अध्यक्ष सुमित ठाकुर की अध्यक्षता में ज्वालामुखी में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश सलाहकार यश पठानिया, रविंद्र शर्मा, कश्मीर सिंह गुलेरिया, जिला मीडिया प्रभारी विनायक ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में यश पठानिया ने कहा कि सरकार और जनता की ओर से चुने गए नुमाइंदे स्वर्ण समाज विरोधी नीतियों को बनाने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

ऐसे नेताओं का आने वाले समय में हमारा समाज अपने गांवों में आना निषेध कर देगा हर गांव में ऐसे बोर्ड टंगे मिलेंगे, यहां नेताओं का आना वर्जित होगा और उनका बहिष्कार करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्वर्ण आयोग बनाने के लिए तारीख पर तारीख दे रही है, लेकिन इस पर कार्य नहीं कर रही अगर ऐसा ही रहा, तो 2022 के चुनाव में स्वर्ण समाज ऐसे नेताओं का खुल कर विरोध करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि नेता स्वर्ण समाज का आर्थिक व सामाजिक उत्पीड़न कर रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सतविंदर गुलेरिया, वरिंदर ठाकुर, पुजारी हिमांशु भूषण दत्त, मनु माल्टा शर्मा, अभिनव शर्मा, वासुदेव, मुकुल, दक्ष, सोनू, हरनाम, शिवम, अंकुलेश, गुरनाम सिंह, शंकर, सचिन, तुषार, विनय, मोहिंद्र, अजय, अभिन व धर्मेंद्र शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्तिथ रहे।