पंचायत प्रतिनिधियाें के साथ अनदेखी सहन नही : अध्यक्ष

नरेश धीमान। योल

श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ लगती जद्रांगल बल्ला पंचायत में रविवार को धर्मशाला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी प्रधानों-उपप्रधानों की मासिक बैठक अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई सेंट्रल यूनिवर्सिटी को धर्मशाला में चिन्हित जगह है। वहीं, पर ही बनाया जाए इसे कहीं और जगह सिफ्ट न किया जाए, अगर सरकार के द्वारा हमारे हितों की अनदेखी होती है, तो यह संगठन बहुत जल्दी धर्मशाला में धरने पर बैठेगा।

प्रधानों-उपप्रधानों व पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई

नवनिर्मित पंचायतों में टीए, सेकरेटरी व पंचायत चौकीदारों की नियुक्ति बारे और उन खाली पदों को शीघ्र से शीघ्र भरा जाए। टांडा मेडिकल कॉलेज में मौजूदा स्थिति को देखते हुए तीन सीटी स्कैन मशीन होनी चाहिए और जो सीटी स्कैन मशीन पिछले 8 से 9 महीनों से खराब है, उसको जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए, ताकि वहां आने वाले मरीजों को और उनके परिवारों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। धर्मशाला-दिल्ली वाया 53 मील बंद पड़ी बस और चामुंडा से पठानकोट बाया 53 मील बस को शीघ्र से शीघ्र चलाया जाए।