प्रदेश में उपचुनावव स्थगित किए जाने पर भड़की यूथ कांग्रेस

कहा, सीटें हारने के डर से सरकार ने उठाया गलत कदम

संजीव कुमार। गोहर

प्रदेश में उपचुनाव स्थगित किए जाने पर यूथ कांग्रेस नाचन ने इस इसका जमकर विरोध किया है। नाचन के विश्राम गृह बासा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार ने प्रदेश में उपचुनाव स्थगित करवा कर यह साबित कर दिया कि उन्हें इस उपचुनाव में हारने का खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने कहा प्रदेश में जनमानस उपचुनाव के माध्यम से सरकार को तमाचा लगाने के लिए बिल्कुल तैयार बैठी थी, जिसकेे भय से प्रदेश सरकार चुनाव करवाने से भाग रही है।

उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा सरकार की बहुत बड़ी पोल खोलने वाली थी। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग भी भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर कठपुतली बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस उपचुनाव में कांग्रेस की सत्ता का रास्ता बिल्कुल साफ था, जिसका भाजपा को डर सता रहा था।उन्होंने कहा हिमाचल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यूपी की तरह हिमाचल में भी जंगलराज अपने पांव पसार रहा है।

दिन-दहाड़े हत्यारे घर में घुसकर हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा हाल ही में विधायक एवं संसदीय सचिव जगजीवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा के तथाकथित गुंडों द्वारा उनकी पिटाई की गई, लेकिन सरकार ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। उन्होंने कहा यूथ कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है तथा अगर ऐसी घटनाओं पर भाजपा अंकुश लगाने में न कामयाब रहती है। यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने तथा सड़क पर उतरने में कोई गुरेज नहीं करेगी।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनु मराठा व लीगल cell के उपाध्यक्ष रंगीला राम नेगी और नाचन युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, राकेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर व महासचिव घनश्याम राणा, महामंत्री चमन लाल, उपाध्यक्ष रोविन, दीपक व एनएसयूआई के कैंपस प्रेजिडेंट चंदन शर्मा, विक्की, विकास, हेमराज अन्य युवा मौजूद रहे।