सड़क के किनारे झुका पेड़ दे रहा हादसों को न्योता

उज्ज्वल हिमाचल। योल

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम पदर पंचायत बड़ोई में एक असुरक्षित सफेदे का पेड़ घटनाओं को न्योता दे रहा है यह पेड़ जरा सी आंधी तूफान चलने से इसकी जो टहनियां है। वह आए दिन यहां से गुजरने वाले लोगों पर गाड़ियों में गिरती रहती है। जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा यहां पर किसी भी समय हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि यहां पर इतना व्यस्त चौक होने के कारण और साथ में एक आंगनवाड़ी, सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल,और हॉस्पिटल एक प्राइवेट स्कूल सभी को आने जाने के लिए यही एक रास्ता है।

 

जिससे होकर यहां से उन्हें गुजरना पड़ता है कई बार स्कूल आने जाने वाले बच्चे या अस्पताल में जाने वाले मरीज के ऊपर भी यह सफेदी की पेड़ की जो टहनियां है वह अक्सर छोटी सी आंधी तूफान या हवा चलने से गिरने लगती है। जिसके कारण उन सभी को जान माल का अक्सर खतरा बना रहता है। प्रशासन से बार-बार आग्रह करने पर भी फॉरेस्ट विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग सभी विभाग से आग्रह करने के बावजूद भी और इसकी कटाई के लिए जो पैसा जमा होना है।

 

उसे पैसे को भी जमा करवाने के बावजूद भी प्रशासन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जनता की पूर्ण जोर मांग है कि इस समय रहते इसे कटवा दिया जाए ताकि कोई भी बड़ा हादसा न होने पाए। पदर पंचायत के उप प्रधान बॉबी गोस्वामी का कहना है कि अगर भविष्य में कोई भी हादसा या कोई जान माल का नुकसान किसी को होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और विभाग की होगी।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें