राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सड़क सुरक्षा नियमों पर किया लेक्चर का आयाेजन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा नए सड़क सुरक्षा नियमों के ऊपर एक लेक्चर करवाया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल ने सड़क सुरक्षा नियमों पर एक विशेष लेक्चर दिया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया, तो उसे 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालों, ट्रैफिक जंप करने वालों को, गलत दिशा में ड्राइव करने वालों को, खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों भारी जुर्माना देना होगा। इसके अलावा उन्होंने पोस्को एक्ट, नशे के विरुद्ध कानून, प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R) के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता सिंह ने कहा कि आम जन को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ पवन कुमार और डॉ विशाल कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा हादसे वाहन की तेज गति के कारण होते हैं। उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील भी की। इस अवसर पर डॉ ओम प्रकाश और प्रोफेसर पूनम कुमारी, पुलिस विभाग से अर्जुन सिंह आदि भी उपस्थित रहे।