हिमाचल : वन रक्षकों के 21 पदों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

उज्जवल हिमाचल। सोलन

समूचे हिमाचल प्रदेश की तरह जिला सोलन में भी अनुबंध के आधार पर वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। आज से शुरू हुई यह भर्ती प्रकिया आठ अक्टूबर तक चलेगी । जिला सोलन में इस वन रक्षको की भर्ती के लिए 11 हजार युवाओं एंव युवतियों ने आवेदन किया है व मात्र 21 सीटों पर वन रक्षकों को रखा जाएगा । शारीरिक क्षमता जांचने के बाद लिखित परीक्षा की जायेगी । तीसरी आंख के पहरे में भर्ती प्रक्रिया को करवाया जा रहा है। हालाकि कोविड के नियमों अवहेलना सरेआम देखी गई।

फारेस्ट कन्सेर्वटोर विक्रम ने बताया कि आठ अक्तूबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 11 हजार आवेदन आए है जिस में से सर्वश्रेष्ठ 21 को अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जायेगा । वही भर्ती देने आये युवा भी उत्साहित दिखाई दिये । निश्चित तौर पर हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आलम इसी बात से जांचा जा सकता है। जिला सोलन में 21 वन रक्षकों के लिए 11 हजार बेरोजगार पद के लिए लड रहे है। बहरहाल किसमत वाला ही होगा जो इन सीटों को पाने मे कामयाब हो पायेगा ।