सुजानपुर में जंदडु के 53 परिवार बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

बीते दो दिन में 79 परिवार बीजेपी को कह चुके हैं अलविदा

उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर
सुजानपुर में हो रहे लगातार कांग्रेसीकरण ने जहां एक ओर विधायक राजेंद्र राणा की सियासी पकड़ व पैठ को मजबूत किया है, वहीं बीजेपी के लिए लगातार परेशानियां बढ़ाई हैं। विधानसभा सत्र के बाद सुजानपुर पहुंचे राजेंद्र राणा ने 23 मार्च मंगलवार को सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र जंदड़ु में हुए भव्य नागरिक समारोह में जंदड़ु क्षेत्र के 53 परिवारों के साथ दर्जनों लोगों को कांग्रेस में शामिल किया है। इस कड़ी में एपीएमसी के सदस्य व जंदडुु के पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार की युवा जमात का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।

इस दौरान प्रवीण कुमार के साथ शामिल हुए बीजेपी के लोगों में राजेश कुमार, सुरेश कुमार, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजू, मनु कटवाल, केहर सिंह, मेहर सिंह, विक्रम सिंह, मुन्ना लाल, विजय कुमार, प्रकाश चंद, देश राज, भीम सिंह, पूर्व वार्ड मेंबर राजो देवी, वार्ड मेंबर निशा देवी, पिंकी देवी, लछ्मण दास, भीम सिंह, अशोक चौहान, दलजीत, करण, गुरुचरण, जगदीश, राजेश कुमार, विजय, वार्ड मेंबर अनिता, ओम प्रकाश, रत्न चंद, मनोज कुमार, नेक चंद, परलाग, डिंपी, भगवान दास, सुंकु, कांता देवी, रमन कुमार, प्रीतम चंद, पेदी, कर्म चंद, प्रताप सिंह, ओंकार चंद, राजेश कुमार, संतोष कुमार, पृथि चंद, लता देवी, आशा देवी, वीना देवी, प्रीतो, सेखु, बक्शी राम, कांता देवी, मुनु लाल, रोशनी देवी आदि नागरिक कांग्रेस में शामिल हुए।

सुजानपुर में बीजेपी का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा: प्रवीण

इस अवसर पर बड़ा आरोप लगाते हुए एपीएमसी के सदस्य व जंदड़ु के पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा है कि बीजेपी का मंडल अब ठेकेदारों का मंडल बन कर रह गया है। सुजानपुर बीजेपी धन्ना सेठों व ठेकेदारों की मंडली बन कर रह गई है। जहां आम कार्यकर्ता की कोई पूछ पहचान नहीं है। हार का बदला लेने के लिए हर बीजेपी के उस कार्यकर्ता को आहत, अपमानित व प्रताडि़त किया जा रहा है। जिन्होंने वर्षों तक बीजेपी को अपने विश्वास व समर्थन से सींचा व आगे बढ़ाया है। अगर यही हाल रहा तो सुजानपुर में बीजेपी का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा।

बीजेपी सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी लेकिन सत्तासीन होते ही इन तमाम मुद्दों को सरकार भूल चुकी है। यह मुद्दे सिर्फ जनादेश को ठगने का साधन मात्र साबित हुए हैं। अब सुजानपुर में बदले की भावना से हार का बदला लेने के लिए बीजेपी के ठेकेदारों की जुंडली आम लोगों को अपमानित व प्रताडि़त कर रही है। अगर यही दस्तूर जारी रहा तो सुजानपुर में बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा। मेरा काम बोलता है, जनता का विश्वास बोल रहा है। क्षेत्र के लोगों का कांग्रेस में शामिल होना सुजानपुर में कांग्रेस को चट्टान की तरह मजबूत बना रहा है।