झाड़ियों में मृत पाया तेंदुआ, वन विभाग ने लिया कब्जे में

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

उपमंडल अंब के तहत गांव ठठल में मंगलवार सुबह तेंदुए के मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार ठठल के वार्ड नंबर पांच में सुबह करीब आठ बजे के करीब लोगों ने सड़क के किनारे झाड़ियों में मृत तेंदुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पंचायत को दी। वहीं, पंचायत के द्वारा इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। वहीं, मौके पर पहुंचे वन विभाग ने मुआयना कर मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : डॉ गुलशन कुमार ने स्कूल खोलने के निर्णय का किया स्वागत, ट्रांसर्पोटेशन के लिए मांगा समय

बताया जा रहा है कि तेंदुए का पैर कड़ाकी में फंसे होने की बात की जा रही है। वहीं, क्यास लगाए जा रहे हैं कि उसके कारण ही तेंदुए की मौत हुई होगी। वहीं, ठठल पंचायत प्रधान अमन ज्योति और उपप्रधान रोहित बाली ने कहा की वार्ड-5 में मृत तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। इस बारे क्षेत्र के रेंजर अधिकारी अविनाश ने कहा की ठठल में मृत तेंदुए की सूचना मिलने के बाद मृत तेंदुए की डेडबॉबी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत कैसे हुई स्पष्ट हो पाएगा।