सीएम आवास ओक ओवर के पास दिखा तेंदुआ, महिलाओं ने भागकर बचाई जान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में तेंदुए का ख़ौफ़ कम नहीं हो रहा है। आए दिन शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुआ नजर आ रहा है वही अब मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ नजर आया है। शुक्रवार को सुबह ही एक महिला ने तेंदुआ देखा। महिला सुबह ही जैसे बाहर निकली तो साथ ही झाड़ियों में तेंदुआ देख कर महिला वापिस घर के अंदर भागी इसके अलावा अन्य लोगो ने भी रात को घरो के बाहर तेंदुआ देखा गया है। तेंदुआ नजर आने के बाद आसपास के लोग में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है और प्रशासन से तेंदुआ पकड़ने की गुहार लगा रहे है। लोगों ने वन विभाग को इसकी शिकायत भी की है ।

स्थानीय महिलाओं नीमा ठाकुर और अनिता का कहना है कि देर रात घरों के बाहर तेंदुए की आवाज आ रही थी। अनिता ने कहा कि सुबह साढ़े छह बजे घर से बाहर निकले तो घर के साथ ही झाड़ियों में तेंदुआ नजर आया और भाग कर वापिस घर के अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि तेंदुआ नजर आने से अब घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है बच्चे भी बाहर नहीं खेल सकते हैं। इसको लेकर वन विभाग को शिकायत दी है और तेंदुएं को पडकने की मांग की गई है ।

बता दें कि शहर के डाउन डेल ओर कनलोग में  तेंदुए  बच्चे को अपना शिकार बना चुके हैं। वन विभाग द्वारा तेंदुएं को पडकने के लिए पिंजरे लगाए हैं अभी तक एक ही तेंदुआ पडक में आया है जबकि शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुएं देखे जा रहे हैं जोकि वन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहे हैं।