पद्दर जदरांगल में बढ़ा तेंदुए का आतंक

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगती पंचायत पद्दर जदरांगल में वार्ड नंबर 1 और 2 में इन दिनों जंगली तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। गांव के उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने बताया कि तेंदुआ पिछले 1 हफ्ते से रात के अंधेरे में आवारा कुत्तों और गाय के बछड़े को निशाना बना रहा है। गांव के कई लोगों ने इसे रात में अक्सर अपने घर के आस-पास आंगन में छत में बरामदे में टहलते हुए देखा है। इसलिए रात के समय 9 बजे के बाद और सुबह 5 बजे तक आप अपने बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें, और ना ही खुद बाहर निकले से परहेज करें। अभी तक कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं घटी है। यह जंगली तेंदुआ मौका मिलने पर आपको भी अपना निशाना बना सकता है आपको चोट पहुंचा सकता है। इसलिए आप सभी गांव वासियों से अनुरोध है कि आप सभी अपने आसपास के लोगों को सचेत कर दें।

 

हमने पंचायत की तरफ से वन विभाग को भी इस बारे दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया है और जब तक यह तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तब तक सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। हो सके तो रात के समय अंधेरे में अकेले बाहर नहीं जाए अगर बाहर जाने की जरूरत पड़ती है तो दो-तीन लोग इक्कठे होकर ही बाहर जाएं।जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा तब तक आप सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।