दुनिया कोरोना से लड़ रही है, विधायक तबादलों के लिए लिख रहे पत्र

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

जहाँ एक ओर पूरा समाज प्रशासनिक अधिकारी पूरे समाज की सहायता करने में लगे हैं वहीं बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी तबादले करने में व्यस्त हैं। यह शब्द जारी प्रेस बयान में नौरी के प्रधान विजय कुमार , बैजनाथ के पार्षद बाल कृष्ण बंटी, हिमाचल कांग्रेस कमेटी से  रिशव पांडव तथा एडवोकेट राजकपूर ने कहे। उक्त लोगों का कहना है कि एक तरफ़ पूरा प्रदेश करोना महामारी से लड़ रहा है तथा रोज़ नए मामले निकलकर आ रहे हैं और करोना का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन ऐसे में भी राजनेताओं की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। उक्त लोगों का कहना है कि हाल ही में बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी का एक मुख्यमंत्री को लिखा सिफ़ारिशी पत्र सामने आया है जिसमें वो बैजनाथ के वर्तमान DSP को बदलकर अपनी पसंद का DSP बैजनाथ में लाना चाहते हैं।

हम उनसे यह जानना चाहते हैं कि क्या नया DSP आने से बैजनाथ की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। क्या वह नहीं जानते कि DSP एक पुलिस अधिकारी है और पुलिस अधिकारी का सिफ़ारिशी पत्र देना अपने आप में ही एक क़ानूनी अपराध है। इस पर प्रदेश के उच्च न्यायालय तथा देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कई बार कई मामलों में अपनी टिप्पणी भी की है। हास्यास्पद बात ये है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखा है यह सोचने का विषय है की क्या मुख्यमंत्री ऐसे सिफ़ारिशी पत्र पर कार्रवाई करते हैं ? हम मुख्यमंत्री से ये कहना चाहते हैं कि अपने विधायकों को एक क्लास दे की जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को किस तरह काम करना चाहिए। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब यह विधायक खुद तो डूबेंगे ही वहीं सरकार की भी नैया डुबो देंगे।