बिलासपुर एम्स कार्यक्रम का बनीखेत में सीधा प्रसारण, देखने के लिए उमड़ी भीड़

तलविंदर। बनीखेत

बिलासपुर एम्स कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविवार को बनीखेत में किया गया। हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण करने की दूसरी डोज लगाकर पूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का लाइव कवरेज को एलईडी वॉल के माध्यम से चंबा के गांव बनीखेत समुदायिक भवन में प्रसारित किया गया l

समुदायिक भवन में अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी समिति डी एस ठाकुर नायब तहसीलदार राजेश जरियाल जिला भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार ग्राम पंचायत प्रधान अनुराणा बनीखेत व्यापार मंडल के प्रधान बृजेंद्र शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l

वहीं, वैक्सीनेशन में सत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश भारत वर्ष में पहला राज्य बना है। इसके लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार, प्रशासन तथा स्वास्थ्य महकमे की जमकर तारीफ की। रविवार के दिन 4 साल 63 दिन बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में सर्वश्रेष्ठ संस्थान ऐम्स बिलासपुर में ओपीडी की सुविधा शुरू हो गई।