स्थानीय लोगों ने रुकवाया सीवरेज के चेंबर का कार्य

एमसी शर्मा। नादौन

नगर पंचायत नादौन के अंतर्गत पत्तन चौक पर सोमवार सुबह उस समय स्थानीय लोगों ने सीवरेज के चेंबर का कार्य रुकवा दिया, जब उन्होंने इसमें पानी लीक होते हुए देखा। लोगों की सूचना पर विभाग के एसडीओ राकेश सोनी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीवरेज का कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मियों को भी मौका पर बुलाया और उसका कारण पूछते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई।

मौका पर पहुंचे शहरी भाजपा इकाई अध्यक्ष राजकुमार सोंधी सहित अन्य लोगों ने सीवरेज चेंबर के हो रहे कार्य पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चेंबर की दीवार में से यदि पानी लीक हो रहा है, तो आने वाले समय में यह दीवार कभी भी गिर सकती है। लोगों का यह भी कहना था कि अभी तक सीवरेज के कनेक्शन अलॉट नहीं किए गए हैं, तो कैसे यहां से लीकेज हो सकती है। इसके उपरांत विभागीय अधिकारियों ने जब मौका की जांच करवाई तो पता चला कि सीवरेज चेंबर के साथ डाली गई पेयजल आपूर्ति पाइप में से लीकेज हो रही है, जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीओ राकेश सोनी ने उसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए तथा सीवरेज का कार्य करवा रहे कर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सारा कार्य गुणवत्ता के आधार पर ठीक होना चाहिए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य के दौरान कहीं भी खुदाई करने से पूर्व विभाग को सूचित करना अनिवार्य होगा और जहां-जहां कार्य हो चुका है, वहां उखाड़ी गई गलियों को साथ-साथ पक्का किया जाए। इस संबंध में एसडीओ राकेश सोनी ने बताया कि लोगों की शिकायत का समाधान कर दिया गया है तथा सीवरेज कार्य करवा रहे ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कार्य के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।