इस अभिनेता का बड़े बालों के साथ ऐसा था लुक

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं और अब करीब 2 साल बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फैन एंथम लांच किया है, जिसमें शाहरुख खान भी नजर आए हैं। हालांकि, अभी भी उनके फैंस को इंतजार है कि वो कब बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इस वीडियो में शाहरुख खान का नया लुक दिखाई दे रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वीडियो केकेआर फैंस पर फिल्माया गया है और अलग-अलग जगहों के फैंस दिखाए गए हैं। इनमें शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में शूट किया गया है, क्योंकि इन दिनों शाहरुख खान का लुक ऐसा ही है। अभी शाहरुख खान ने बाल लंबे कर रखे हैं और हाल ही में एक्टर दुबई में केकेआर के मैच में टीम को चीयर करते हुए दिखाई दिए थे। उस वक्त भी उनके लुक की काफी चर्चा हुई थी।

वीडियों में सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख खान के लुक को हो रही है। इसमें उनके बड़े और खुले हुए बाल शाहरुख को पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख खान हुडी पहने नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। केकेआर एंथम को रैपर बादशाह ने परफॉर्म और कंपोज किया है। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी तक एक्टर ने कुछ फाइनल नहीं किया है।