LPU के प्रोफेसरों ने हिलटॉप स्कूल में किया वर्कशॉप का आयोजन

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

डलहौजी हिलटॉप स्कूल के परिसर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा अध्यापकों और विद्यार्थियों को नवीन तकनीकी शिक्षण एवं टीमवर्क का प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए सरल सुगम सृजनात्मक तथा तनाव रहित शिक्षण की नवीन विधियों से अवगत करवाया गया।  जिसमें कक्षा में सृजनात्मक अध्ययन को कैसे रोचक बनाया जाए तथा विद्यार्थी घटक को समझने में कैसे सक्षम हो और अपने मस्तिष्क में तथ्य को जल्द से जल्द संचयन कर सके।

अध्यापकों को विद्यालय में टीमवर्क से संबंधित भी प्रशिक्षण दिया गया।  स्कूल के अध्यक्ष पूनम राय धवन ने कहा की ऐसी वर्कशॉप आयोजित करवाने का उद्देश्य अध्यापकों की कार्यशैली में नई तकनीकी का प्रयोग करना है। वर्कशॉप के सफल आयोजन हेतु आए हुए प्रोफेसरों का तह दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर हमारे अध्यापकों और विद्यार्थियों को इस तकनीकी के बारे में समझाया। जिसके लिए स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थी उनका धन्यवाद करते हैं।