आज शुरू होगा मां दुर्गा उत्सव एवं विसर्जन कार्यक्रम

Maa Durga festival and immersion program will start today
प्रथम नवरात्र को होगी माता महिषासुर मर्दिनी पंडाल में विराजित

जोगिंद्रनगरः मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम 26 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक सांई मार्किट जोगिंद्रनगर में आयोजित किया जा रहा है जिसके अंर्तगत सोमवार को प्रथम नवरात्रे को विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत मां महिषासुर मर्दिनी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां पंडाल में विराजमान होंगी।

मां दुर्गा पूजा के प्रधान मोहित गुरंग व प्रैस सचिव अमिता बंटा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा सांई मार्केट को सुंदर लाईटों से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को मां दुर्गा व अन्य मूर्तियों की पूजा-अर्चना कर पंडाल में स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः बंदरों के काटने से व्यक्ति पहुंचा IGMC

वहीं, हर रोज भगवती जागरण रात 8 से 10 बजे तक होगा। पंडाल में महामाई की आरती प्रतिदिन प्रातः 8 बजे व सांय 7 बजे होगी। इसके अलावा 4 अक्तूबर को पंडाल में हवन, पूर्णाहूति व नगर परिक्रमा के उपरांत बडौण घाट में मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।