एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में भडक़े जयराम सरकार के मंत्री साहब, बोले- मैं तुम तीनों को सस्पेंड कर दूंगा

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने करसोग दौरे के दौरान एक बार फिर से खोया आपा

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के कद्दावर नेता और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करसोग दौरे के दौरान एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में आपा खो बैठे। अकसर अधिकारियों को खुले मंच पर लताड़ लगाकर सुर्खियों में रहने वाले जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सरेआम सस्पेंड कर देने की बात कह डाली। जिससे जलशक्ति मंत्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मंत्री जी के निशाने पर लोक निर्माण विभाग करसोग के अधिकारी रहे। इन दिनों मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र के तूफानी दौरे पर निकले हुए हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर को मंडी संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनावों से पहले क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

  • कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में अधिकारियों पर खूब निकाली भड़ास
  • पीडब्ल्यूडी करसोग के अधिकारी रहे मंत्री के निशाने पर, जमकर लगाई लताड़
  • क्षेत्र के ठेकेदारों को भी लिया निशाने पर, ब्लैक लिस्ट करने की दी चेतावनी

करसोग पहुंचने पर मंत्री जी का कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके क्षेत्र की समस्याओं को सुनने का था। मौके पर सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। लोक निर्माण विभाग को लेकर पहले से ही उनके पास काफी शिकायतें पहुंची हुई थी। जैसे ही लोक निर्माण विभाग से संबंधित विषय उठे तो मंत्री जी आग बबूला हो उठे और उन्होंने भरी सभा में विभाग के तीन अधिकारियों की क्लास लगा दी। मंत्री जी ने तो सीधे उन्हें सस्पेंड करने की धमकी भी दे डाली और कहा कि अगर अधिकारी के रूप में काम नहीं करना तो वीआरएस लेकर चुनाव लड़ो और राजनीति करो। वहीं क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानियों को लेकर भी मंत्री जी ने बड़ी तल्खी दिखाई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो काम नहीं कर रहा है उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए और जुर्माना लगाया जाए। हालांकि मंत्री जी ऐसी बातों से सभागार में मौजूद कार्यकर्ताओं ने तो जमकर तालियां बजाई। लेकिन अधिकारियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह कोई नई घटना नहीं है, इससे पहले भी महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अधिकारियों को धमकाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।