कार्रवाई न होने पर विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी महिला कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ महिला कांग्रेस तल्ख हो गई है। महिला कांग्रेस ने भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की विधानसभा सदस्यता रद करने की मांग की है। पार्टी कार्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष जनैब चंदेल ने कहा कि यदि विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो प्रदेशभर में महिला कांग्रेस सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। विधायक की पत्नी ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर है।

अपने आप को महिला हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करें। जनैब चंदेल ने कहा कि जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ऐसा व्यवहार करेंगे, तो समाज में क्या संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की भी इस मामले में कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि जब एफआइआर ही दर्ज नहीं हुई है, तो महिला आयोग ने क्या जवाब मांगा है। आयोग को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए थी।