राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- 5 लाख की सैलरी में 2.75 लाख का तो टैक्स ही देता हूं, लोग बोले

उज्जवल हिमाचल / डेस्क

हाल में ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने घर कानपुर पहुंचे थे। आज उनके यूपी दौरे का आखिरी दिन है। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सैलरी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मुझे 5 लाख प्रति महीना तनख्वाह मिलती है जिसमें से पौने तीन लाख तक टैक्स चला जाता है। हमसे ज्यादा बचत तो एक टीचर की होती है। राष्ट्रपति के इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रपति का ये बयान था कि लोग टि्वटर पर सवाल करने लगे, लोगों ने कहा राष्ट्रपति जी भी टैक्स देते हैं क्या? एक ट्विटर यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जहां तक मैंने पढ़ा है कि राष्ट्रपति के वेतन एवं भत्ते टैक्स फ्री होते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘भारतीय क़ानून ने तो महामहिम राष्ट्रपति जी को आयकर से छूट दे रखी है अब राष्ट्रपति जी पौने तीन लाख रुपये महीना टैक्स किसको दे रहे हैं , ये देश को पता होना चाहिए’। किसी ने राष्ट्रपति के इस बयान पर लिखा- ‘तो क्या माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बचत के लिए राष्ट्रपति बने थे? एक बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के राष्ट्रपति के लिए उसे कितना वेतन मिलता है और कितना वो बचत करता है क्या ये मायने रखता है? वैसे एक राष्ट्रपति पर सालाना कुल व्यय कितना होता है वो बहुत ही बड़ी रकम होती है’।\