खेलों से फिट बॉडी बनाएं नौजवान : राकेश चौधरी

झियोल में वालीबॉल टूर्नामेंट के समापन पर चौधरी ने भरा युवा खिलाड़ियाें में जोश

उज्जवल हिमाचल। श्रीचामुंडाजी

समाजसेवी राकेश चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेलो ंमें भी भाग लेना चाहिए। बॉडी फिट होगी, तो हमारे नौजवान हर मुश्किल से पार पा लेंगे। राकेश चौधरी झियोल मेें वालीबॉल टूर्नामेंट के समापन पर बोल रहे थे। इस अवसर पर चौधरी ने विजेता रही गुरदारसपुर की टीम और उपविजेता रही पठानकोट की टीम को सम्मानित किया।

वहीं, आयोजकों को अपनी तरफ से 3100 रुपए भेंट किए। चौधरी ने कहा कि खेलें हमारे जीवन को अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि आज कई नौजवान मोबाइल से चिपके रहते हैं, यह गलत बात है। उन्हें सुबह की रनिंग और एक्सरसाइज पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर राकेश चौधरी के साथ मौजूद जिला पार्षद रविंद्र ने खेल मैदान के लिए धनराशि देने का वादा किया। राकेश चौधरी ने जनता से आह्वान किया कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।