कारोबार ठप होने से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर / नादौन

जिला के ग्वाल पत्थर पंचायत के लजर गांव के 30 वर्षीय युवक ने घर के नजदीक ही पेड़ के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक आशु शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा ने घर के नजदीक अमरूद के पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि आशु शर्मा कांगू में स्कूटर मैकेनिक की दुकान करता था जो कि कोरोना महामारी के चलते आजकल दुकान बंद होने व कामकाज ठप होने के कारण परेशान था।

वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना के लिए आगामी छानबीन शुरू कर दी है। गौर रहे मृतक आशु शर्मा अपने पीछे पत्नी तथा 2 वर्षीय बेटे को छोड़ गया है। परिजनों ने बताया कि युवक ने दोपहर के समय पत्नी को सामान लेने दुकान पर भेज दिया। जबकि उसकी माता खेतों में चली गई। जब वह लोग वापस आए तो आशु को पेड़ से लटका हुआ पाया।