बीएसएल परियोजना पर प्रबंधन रख रहा लगातार निगरानी

उमेश भारद्वाज। मंडी

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बीएसएल परियोजना को मानसून के मौसम में सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रबंधन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पंडोह डैम पर बीएसएल सर्किल-1 के डिप्टी चीफ इंजीनियर वीके मीणा खुद मौके पर मौजूद रहकर हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसमें बीएसएल परियोजना द्वारा मानसून के मौसम से पहले किए जाने वाले कार्य पूरे कर लिए गए हैं। वहीं, बीएसएल परियोजना द्वारा पंडोह रिजरवायर में सिल्ट सर्वे का कार्य किया गया।

जानकारी देते हुए इंजीनियर वीके मीणा ने कहा कि बरसात के मौसम में ब्यास नदी में आने वाले अत्याधिक कूड़ा-कर्कट को रोकने के लिए लॉग-बूम को व्यवस्थित ढंग से लगाने,पंडोह स्पिल-वे के सभी गेटों द्वारा सुचारू कार्य करने, बांध पर लगे सभी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तथा चेतावनी प्रणाली को चेक कर ठीक पाया गया है।

उन्होंने कहा कि पंडोह डैम से पहले लारजी बांध में चले फ्लशिंग ऑपरेशन के कारण ब्यास नदी का जलस्तर 2927 फुट के पास पहुंच गया है। इस कारण बीएसएल परियोजना में पानी की मात्रा बढ़ने से अधिक विद्युत उत्पादन करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्री-मानसून को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए बीएसएल परियोजना पूरी तरह से तैयार है।