5 हजार करोड़ की आर्थिकी को बचाने बागवानी विधेयक लाना अनिवार्य

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने रिज महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

5 हजार करोड़ की आर्थिकी को बचाने के लिए बागवानी विधेयक लाने की मांग को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी के सामने प्रदर्शन किया। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद संगठन ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि हर वर्ष बागवानों को लदानी और अडानी लूट रहे हैं। सेब की गिरती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार हर वर्ष असफल रहती है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने कहां की 5 हजार करोड़ बागबानी की आर्थिकी को सरकार को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

हर वर्ष बेमोशमी बारिश बर्फबारी और उसके बाद लदानी व अडानी की मनमानी से बागबानों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार को बागवानी विधेयक लाकर सेब के मूल्यों को नियंत्रित करना चाहिए। जिला के हर क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहिए, जिससे सेब की कीमतें गिरने पर बागबान सेब को स्टोर कर सकें। इसको लेकर राज्यपाल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से विधेयक को लेकर उन्होंने सरकार को सुझाव दिए हैं।