जिला में कोरोना के एक साथ 30 मामले आए सामने

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के एक साथ 30 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में 23 मामले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र के थुनाग तहसील के बक्सयाड, 4 मंडी शहर की पैलेस कालौनी और 2 मामले जीएम, डीआईसी आफिस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक मामला सुबह ही सुंदरनगर से कोरोना पॉजिटिव का आ चुका है। थुनाग के बक्सयाड में एक साथ 23 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले में मीट विक्रेता दो भाइयों के संपर्क में आने के कारण लोगों का पॉजिटिव पाए जाना बताया जा रहा है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सोमवार को मंडी जिला में कुल कोरोना संक्रमण के 30 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक मामला सुबह उपमंडल सुंदरनगर से सामने आया था और उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज से जारी सेंपल रिपोर्ट के आधार पर शाम के बुलेटिन में 29 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एतिहातन तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं।