मंडीः बस पास बनने के लिए लग रही विद्याथियों की लम्बी-लम्बी कतारें, ऑनलाइन सुविधा की उठाई मांग

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

शैक्षणिक संस्थानों में दशकों बाद भी बस पास की सुविधा न मिलने से विभिन्न संस्थानों के अभ्यार्थी पढ़ाई छोड़कर कतारों में धक्के खाने को मजबूर हैं। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में यह समस्या विकराल होती जा रही है। हर बार लंबी कतारों में घंटों खड़े रहकर स्कूल व कालेज के छात्र अपना बस पास बनाने के लिए मजबूर हैं समस्या के समाधान पर न केवल सबंधित विभाग बल्कि सत्तासीन सरकार की उदासीनता भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य पर भारी पड़ रही है।

हैरानी की बात है कि अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों में कॉलेज में फीस से लेकर अन्य आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाते हैं लेकिन बस पास को आॅनलाईन सुविधा से जोड़ने को लेकर कोई भी प्रयास नहीं हो रहे हैं। इससे हजारों विद्यार्थियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। शैक्षणिक संस्थानों के बस पास धारकों का कहना है कि उन्हें हर बार सुबह से ही बस पास के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है और लंबे इंतजार के बाद बस पास की सुविधा का लाभ मिल रहा है। ऑनलाइन बस पास की सुविधा अगर मिले तो वह अपने शैक्षणिक संस्थान व घरों में बैठकर ही बस पास बना सकेगें। लेकिन विभाग है कि विद्यार्थियों की इस समस्या को जानकर भी अन्जान बना हुआ है।

बस अड्डे में सुबह आठ बजे ही बस पास के लिए लग रही है कतारें

जोगेंद्रनगर बस अड्डे में अगर बस पास बनाना हो तो विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे ही लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। यहां पर नौ बजे से एक बजे तक ही बस पास बनाने का समय निर्धारित किया गया है। जिस कारण रोजाना दर्जनों विद्यार्थी बिना पास के भी लौट रहे हैं। उपमंडल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 6 हजार बस पास धारक अड्डे में पंजीकृत है। बीते तीन दिनों में करीब पांच सौ बस पास ही बन पाए। ऐसे में बस पास की जदोजहद अगले कुछ और दिन जारी रहेगी। बुधवार को 180 बस पास बस अड्डे में बनाए गए।

राजीव गांधी महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह और आईटीआई डोहग के प्राचार्य तनुज शर्मा ने कहा कि परिवहन निगम से आॅनलाईन बस पास की सुविधा की मांग विद्यार्थियों ने की है जिस पर जल्द ही कोई निर्णय ले लेना चाहिए। इधर परिवहन निगम के जोगेंद्रनगर बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि बस पास के लिए विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वह अतिरिक्त कर्मचारियों की भी नियुक्ति कर रहे हैं। आॅनलाईन बस पास की सुविधा क्रियान्वित करना परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के बोल…
प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को आॅनलाईन बस पास सुविधा का लाभ मिले इसके लिए परिवहन निगम ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही परिवहन निगम की वैबसाइट में बसपास की सुविधा लाॅंच होगी।