मंडी-पंडोह एनएच का कार्य बेहद धीमा, कंपनी सभी नियम-कायदों को दिखा रही ठेंगा

प्रशासन के नाक तले कंपनी मलबा कर रही ब्यास नदी में डंप

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी-पंडोह एनएच में मलबा और चट्टाने हटाने का कार्य बेहद धीमा चल रहा है। हालात यह है कि कंपनी सभी नियम कायदों को ठेंगा बताते हुए मलबा सीधे ब्यास में डंप कर रही है। प्रशासन के नाक तले यह सब हो रहा है, लेकिन कंपनी को रोकने वाला कोई नहीं है। मलबा हटाने का कार्य कच्छुआ गति में चलने के कारण पर्यटन सीजन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

प्रशासन और एनएचएआई यहां लगातार हरसंभव प्रयास में लगा हुआ है, लेकिन कार्य करने में लगी हुई कंपनी प्रबंधन बेहद सुस्त है। कंपनी पहले भी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रही है, लेकिन हिदायत के बावजूद कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। मंडी से पंडोह के बीच कुछ जगह मलबा और चट्टानें प्रशासन और एनएचएआई के लिए भी सिर दर्द बने हुए हैं। यहां कई हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में बरसात और पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले इन्हें हटाना बेहद जरूरी हो गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...