Mandi: जगह-जगह लगे कचरे के ढेर, टूट गए डस्टबिन

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

जगह-जगह गंदगी के ढेर, लबालब भरे सीवर, जगह-जगह घूमते मवेशी। मंडी समिति परिसर का ऐसा ही हाल है। समुचित सफाई न होने से यहां हालात बेहद दयनीय हैं। इस कारण यहां मक्खी-मच्छरों का बोलबाला है। आढ़ती व यहां आने-जाने वाले लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। सब्जी मंडी में सब्जियों के ढेरों से निकलने वाली बदबू से लोगों का यह ठहरना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल : मणिकर्ण घाटी में डबल मर्डर से फैली सनसनी

निराश्रित गोवंश भी यहां उत्पात मचा रहे हैं। यहां आने वालों को हर वक्त इनके हमले का डर सताता रहता है। यह गोवंश आढ़तियों का नुकसान भी करते हैं। आढ़तियों का कहना है कि वह कई बार मंडी प्रशासन से यहां सफाई व्यवस्था के हालात सुधरवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जबकि वर्तमान में बीमारियों का दौर चल रहा है। इसे देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें